Home ऑटो पर्यावरण एवं वन मंत्री ने किया वन प्रशिक्षण केंद्र अलवर का निरीक्षण, भवन के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश, प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर किया उत्साहवर्धन जनसुनवाई कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं, लाइब्रेरी का भी किया निरीक्षण

पर्यावरण एवं वन मंत्री ने किया वन प्रशिक्षण केंद्र अलवर का निरीक्षण, भवन के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश, प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर किया उत्साहवर्धन जनसुनवाई कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं, लाइब्रेरी का भी किया निरीक्षण

0
पर्यावरण एवं वन मंत्री ने किया वन प्रशिक्षण केंद्र अलवर का निरीक्षण, भवन के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश, प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर किया उत्साहवर्धन जनसुनवाई कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं, लाइब्रेरी का भी किया निरीक्षण

जयपुर, 10 फरवरी। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर के नारायण विलास स्थित वन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षु वन्यकर्मियों से उन्हें दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में संवाद किया। 

मंत्री शर्मा ने वन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर उप वन संरक्षक प्रशिक्षण राजीव लोचन पाठक को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण भवन के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव तैयार करें ताकि उसकी मरम्मत कर भवन को सुन्दर स्वरूप दिया जा सके। उन्होंने 120वें वनरक्षक प्रशिक्षण बेच के तहत प्रशिक्षण ले रही महिला वनरक्षकों से संवाद कर उन्हें दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि गहनता से प्रशिक्षण लेवे ताकि फील्ड में अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन कर सकें। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राजकीय सेवा के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का पुनीत दायित्व मिला है इसे सेवाभाव के साथ निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने वन प्रशिक्षण केंद्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

जनसुनवाई कर परिवेदनाओं के निस्तारण के दिए निर्देश

मंत्री शर्मा ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में पेयजल, नगर निगम, नगर विकास न्यास, विद्युत, पुलिस, स्थानांतरण एवं राजस्व मामलों की परिवेदनाएं प्रमुख रही। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर शहर की रैंकिंग सुधारने हेतु साफ-सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। साथ ही आमजन को कचरा सेग्रीगेशन आदि के लिए जागरूक करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कराई गई सभी बोरिंगों को यथाशीघ्र चालू कर पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित करें। परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।

लाइब्रेरी का किया निरीक्षण 

उन्होंने अलवर के एसएमडी सर्किल स्थित भाषा एवं पुस्तकालय विभाग व नंगली सर्किल स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय तथा स्वामी विवेकानन्द स्मारक में यूआईटी के माध्यम से तैयार कराई गई डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा उनके द्वारा अलवर शहर सहित जिले में युवाओं को डिजिटल एजुकेशन से जोडने व अध्ययन हेतु अच्छी लाइब्रेरी विकसित कराई जा रही है। 

शोभायात्रा को झण्डी दिखाकर किया रवाना

मंत्री शर्मा ने विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर जांगिड़ समाज अलवर द्वारा निकाली गई शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती के अवसर पर कामना की कि उनकी अनुकम्पा उतरोत्तर तकनीकी में सुधार से देश में खुशहाली व समृद्धि आए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here