16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल के विधायकों ने काली पट्टी बांध कर विधानसभा पहुँचे। उन्होंने ये विरोध संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन पर अपना विरोध दर्ज़ कराया। पहली बार कांग्रेस के विधायकों ने काली पट्टी बांध कर शपथ ली। उन्होंने ना सिर्फ़ काली पट्टी बांध कर सदन में प्रवेश किया बल्कि काली पट्टी बांध कर शपथ भी ली।
काली पट्टी बांधने वाली में अशोक गहलोत, शांति धारिवाल, गोविंद सिंह डोटासराऔर सचिन पॉयलेट जैसे नेता शामिल रहे। लोकतांत्रिक इतिहास में शायद ये पहला ही पल होगा जब इतनी बड़ी संख्या में विधायकों ने काली पट्टी बांध कर शपथ की हो