Home language पानी के परिण्डे लगाओ-मूक पक्षियों का जीवन बचाओं | डा. हरसहाय मीणा

पानी के परिण्डे लगाओ-मूक पक्षियों का जीवन बचाओं | डा. हरसहाय मीणा

0
पानी के परिण्डे लगाओ-मूक पक्षियों का जीवन बचाओं | डा. हरसहाय मीणा

गर्मी के मौसम में पानी के परिण्डे लगाओ-पक्षियों का जीवन बचाओं-पुण्य कमाओ -सुमन मीणा

भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट
कानडियावाला (मानोता )
तहसील जमवारामगढ़ जिला जयपुर की ओर से मूक प्राणियों के पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे लगाकर “परिण्डे लगाओं-मूक पक्षी बचाओं “अभियान का शुभारंभ किया गया ।

ट्रस्ट संयोजक वरिष्ठ
आर ए एस अधिकारी डा. हरसहाय मीणा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर,
ग्राम कानडियावाला स्थित आवास पर प्रात:ग्यारह बजे कार्यक्रम आयोजित कर भयंकर गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए “परिण्डे लगाओ- पक्षी बचाओं अभियान का शुभारंभ किया गया ।उन्होंने बताया कि टीम सुमन मीणा (टीएसएम)के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि अपने आवास एवं कार्य क्षेत्र के आसपास मूक पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए
परिण्डे लगाकर पानी की व्यवस्था की जाये ।उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं के लिए भी गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था करावे ।

ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं तथा ट्रस्टियों से आग्रह किया की अब आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ती जाएगी तथा पानी के स्रोत कम होते चले जाएँगे मूक प्राणियों के पीने के पानी का संकट उत्पन्न होगा, ऐसी स्थिति में मूक प्राणियों- पशुओं एवं पक्षियों के जीवन पर भी संकट आ सकता है,इनको बचाने के लिए अपने आस पास में पानी की व्यवस्था करावे ।इसके के लिये ट्रस्ट की ओर से परिण्डे लगाओं- पक्षी बचाओं अभियान का शुभारंभ किया गया है ।इस अभियान से जुड़कर अपने आस पास परिण्डे लगाकर नियमित रूप से पानी से भरकर मूक प्राणियों का जीवन बचाकर पुण्य कमाओ ।उन्होंने सभी
साथियों से आग्रह किया कि आप इस कार्यक्रम से जुड़कर गर्मी के मौसम में आपके आस पास मूक प्राणियों(पक्षियों )के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर पुण्य कमाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here