Saturday, October 12, 2024

पिंजरापोल गौशाला में 1 सितम्बर रविवार को रक्तदान महाशिविर का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल बागड़े,गौपालन मंत्री बेढम

Must read


पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पार्क में राजस्थान में मानव रक्त की भारी कमी के देखते हुए आगामी 1 सितम्बर रविवार को रक्तदान महाशिविर का आयोजित करने के सन्दर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l  

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महाशिविर  से 500 से 1000 यूनिट रक्त एकत्र किया जायेगा जिससे कि जरूरतमंद व्यक्तियों को वक्त रहते मानव रक्त की पूर्ति हो सके व उनकी जिंदगी बचायी जा सके l 

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज के आव्हान पर विभिन्न टोलियों के माध्यम से शैक्षणिक संस्थाओं, छात्रावासों व समाज के विभिन्न वर्गों से सघन अभियान के द्वारा उक्त रक्त दान शिविर के बारे में जागरूकता फ़ैलाने व अधिकाधिक संख्या में उच्च गुणवत्ता के रक्तदान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे l डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल हरिबाहू किशनराव बागड़े,गृह एवं गौपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम, हैदराबाद से स्वामी अनंतनारायण महाराज, विधायक, विभिन्न समाज के गणमान्य पदाधिकारी, गौभक्त व अन्य सेवदारियों की टीम उपस्थित रहेगीl 

श्योपुर-सांगानेर विकास समिति मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में संयोजक भानु प्रकाश गौतम एवं जगदीश चंद्रावत, लोकेश चेतीवाल, रेखा शर्मा व दीपेश शर्मा द्वारा महा रक्तदान में सभी समाजों के साथ बैठकर परिचर्चा की l इसी क्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर मुकेश भारद्वाज, और कमलेश टांक द्वारा अलग-अलग कार्यसमितियाँ गठित कर योजना बनाई गई l

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article