Home राज्य पिछले मानसून से आगे निकला बीसलपुर बांध का जलस्तर, त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई

पिछले मानसून से आगे निकला बीसलपुर बांध का जलस्तर, त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई

0

बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट खबर सामने आ रही है. पिछले मानसून से आगे बांध का जलस्तर निकला. बांध का जलस्तर 314. 07 RL मीटर पहुंचा. पिछले मानसून अधिकतम 314.01 RL मीटर जलस्तर था. 

बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई. बांध में कुल भराव क्षमता का 74.34 प्रतिशत पानी आया. बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है.

आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश के बीच बीसलपुर के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. बांध में इस मानसून अब तक 9 महीने के पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी में बनास, भेड़च और मेनाली से पानी की आवक जारी है. यही कारण है कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here