Home राज्य पीएम मोदी और आरएसएस के प्रमुख भागवत ने पहुंचे राम मंदिर ,प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ शुरू

पीएम मोदी और आरएसएस के प्रमुख भागवत ने पहुंचे राम मंदिर ,प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ शुरू

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक मोहन भागवत राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम में पहुंच गए हैं और प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। 

सुबह साढ़े 10 बजे वे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या धाम का वीडियो बनाया। पीएममोदी  दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विधि-विधान को पूरा करेंगे।

इसके बाद 1 बजे वे सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे राम मंदिर का निर्माण करने वाले मजदूरों से मिलेंगे। दोपहर करीब 2:15 बजे वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। करीब 4 घंटे 35 मिनट के कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे वे दिल्ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here