Sunday, October 20, 2024

पीएम मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

Must read

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 25 सितंबर को जयपुर के दादिया में प्रस्तावित ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ की तैयारियों को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महासभा की तैयारियों को लेकर पीपीटी प्रजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें पांडाल व्यवस्था और बैठक व्यवस्था सहित पार्किंग और अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सभी लोगों से सुझाव भी लिए। महासभा को सफल बनाने के लिए बैठक में सुझाव और तैयारियों के फोलोअप पर भी चर्चा की गई। इस दौरान यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग, वाहन पार्किंग, भोजन व्यवस्था, जलपान, बैठक व्यवस्था, आवागमन के लिए वाहनों की जिम्मेदारी सहित 25 अलग-अलग विभाग बनाकर संबधित लोगों को करणीय कार्य सौंपे गए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान बूथ स्तर और शक्ति केंद्रो से आने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या और कार्य विभाजन के बारे में विस्तार से समझाया। प्रदेश के चारों कौनों से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अन्य सभी व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, संख्या प्रबंधन एंव मॉनिटरिंग से सुनील कोठारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article