Home राजनीति पीएम मोदी 5 अप्रैल को चुरू और 6 अप्रैल को पुष्कर में विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी 5 अप्रैल को चुरू और 6 अप्रैल को पुष्कर में विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 5 अप्रैल को चुरू में विशाल ‘‘विजय शंखनाद सभा’’ को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह 9ः15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर से चुरू के लिए रवाना होंगे और पुलिस लाईन मैदान में सुबह 10ः10 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सभा स्थल से सुबह 11ः15 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी की आगामी 6 अप्रैल को अजमेर के पुष्कर मेला ग्राउंड पर होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे प्रदेश महामंत्री विधायक जितेंद्र गोठवाल, नागौर लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर ज़िलाध्यक्ष रमेश सोनी, पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक, उपमहापौर नीरज जैन साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here