मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में 26 करोड रूपये स्वीकृत किये गये जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।
बैठक में जोन-14 स्थित सालिगरामपुरा में सडक नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 2.45 करोड रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
विभिन्न सरकारी कार्यालयों के परिसर टाईम प्लांटेषन हेतु एवं पौधा वितरण हेतु 6.49 करोड रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
बम्बाला पुलिया,सांगानेर रेलवे स्टेशन, वाटिका रोड एवं सालिगरामपुरा के आसपास के क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करवाने हेतु 2.86 करोड रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही जोन-12 ए में चक पीथावास उर्फ नारी का बास में जेडीए की योजना में विकास कार्य हेतु 2.45 करोड रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम रोड (100 फीट सेक्टर रोड) के चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 6.26 करोड की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में पीआरएन दक्षिण में पीएचडी द्वारा किये गये रोड कट मरम्मतीकरण हेतु 5.80 करोड की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।