पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बच्चे को तालाब से बाहर निकालने वाले प्रमाणित गोताखोर श्री श्रवण पलसानिया को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस थाना आमेर क्षेत्र में मुरलीपुरा निवासी अंकित सांखला अपने दो दोस्तों के साथ आकेड़ा डूंगर घूमने गया था जो नहाते समय तालाब में डूब गए।अंकित सांखला व उसके दोस्तों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन,सिविल डिफेंस व एस डी आर एफ द्वारा शाम 6 बजे कार्यवाही शुरू की गई।इस बचाव अभियान के श्रवण पलसानिया ने अदम्य साहस एवं निःस्वार्थ भाव से तत्परता दिखाते हुए दो घंटे पानी के भीतर रहकर मृतक अंकित सांखला के मृत शरीर को बाहर निकाला।
पुलिस कमिश्नर ने पलसानिया के साहसिक एवं सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव तथा प्रतिबद्धता के फलस्वरूप उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।