Home राज्य पुलिस के समक्ष उत्पन्न नवीनतम चुनौतियों का सामना करने के लिए श्रेष्ठ प्रशिक्षण महत्वपूर्ण

पुलिस के समक्ष उत्पन्न नवीनतम चुनौतियों का सामना करने के लिए श्रेष्ठ प्रशिक्षण महत्वपूर्ण

0

आरपीए में पुलिस प्रशिक्षण सम्बन्धी 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

जयपुर, 6 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं प्रशिक्षण प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला का संपन्न हुई। कार्यशाला में देश भर के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रमुख तथा उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस प्रशिक्षण से सम्बंधित एप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस के समक्ष उत्पन्न नवीनतम चुनौतियों का सामना करने के लिए श्रेष्ठ व अद्यतन प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने साइबर व आर्थिक अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने देश के ही नहीं वरन दुनिया के श्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण पद्दतियों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावी व त्वरित पुलिसिंग में पुलिस कर्मियों को संबंधित सतत प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है।

डीजीपी ने प्रतिभागियों को अपने अपने प्रशिक्षण संस्थानों की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली साझा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इन अनुभवो से सभी लाभान्वित हुए होंगे। उन्होंनें राजस्थान पुलिस अकादमी एवं राज्य के अन्य पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण में अपनाए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंनें बेहतर प्रशिक्षण प्रणाली के लिए एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को अपनाने का आग्रह किया।

डीजीपी ट्रेनिंग जंगा श्रीनिवास राव ने महानिदेशक पुलिस व अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने प्रोएक्टिव तरीको को अपनाकर अपराध की रोकथाम के साथ ही नवीनतम तकनीक से अपराधियों की धरपकड़ के बारे में समुचित प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के बारे मे विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर आमजन को साइबर सुरक्षा उपलब्ध कराने पर बल दिया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) मालिनी अग्रवाल ने कार्यशाला के दौरान हुये सत्रो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में देश भर से आये 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन सत्र पर आयोजित समारोह में डीजीपी क़ानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साइबर सेक्युरिटी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा भी मौजूद थे । अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हेमन्त प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवे अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं विजय कुमार सिंह सहित पुलिस मुख्यालय एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here