Sunday, October 13, 2024

पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही सांगानेर गौशाला में भागवत कथा के दौरान हुई 9 चैन चोरी का किया खुलासा

Must read

कावेन्द्र सागर आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया की परिवादी प्रमोद कुमार शर्मा ने एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज करवाई कि दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 07.05.2024 को पिंजरापोल गौशाला में सुरभि भवन में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। उसी दौरान दिनांक 04.05.2024 को नन्दोत्सव के दौरान 9 महिलाओं की चैन चोरी हो गई जिस पर मुकदमा नम्बर 201/2024 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर जयपुर शहर में हो रहे चैन चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुये आशाराम आरपीएस अतिरीक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एव विनोद कुमार शर्मा आरपीएस एसीपी साहब सांगानेर के मार्गदर्शन में किशन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगानेर मय गोपाल लाल एसआई मय कानि योगराज मुकेश महिला सुनिता पुलिस थाना सांगानेर जयपुर हेमराज पुलिस थाना मालपुरा गेट स्पेशल टीम टीम गठित की गई। गठीत टीम द्वारा अथक प्रयास कर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व सैकडो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यूपी नम्बर वाहन को डिटेन कर चैन चोरी करने वाली मुख्य सरगना छाया व अन्य आरोपी वर्षा को गिरफतार किया गया। व धटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा गाडी को जप्त किया जाकर वाहन मालिक श्रवण को गिरफतार किया गया। जिन्होने अपने पूछताछ में बताया कि हम यूट्यूब पर भागवत कथा का आयोजन देखकर गाडी बुक कर आते और रास्ते में ही हमारी वेशभूषा बदल कर भागवत कथा आयोजन से करीब 5 किमी दूरी पर हमारे द्वारा लाई गाडी को खडी करवा देते व लॉकल ऑटो बुक करके भागवत कथा के आयोजन में प्रवेश कर नजर रखते की कौन कौन महिला सोने की चैन पहन रखी है और उसके पास पहुंचकर उसको घेरकर उसका ध्यान भटकाकर उसकी चैन चुरा लेते और दूसरे साथी को दे देते। आरोपीयों द्वारा दिल्ली, हरियाणा, यूपी व राजस्थान के आदर्श नगर, जयपुर व दौसा में भागवत कथा के दौरान हुई चैन चोरी की वारदात करना कबूल किया। घटना में शामिल अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article