Home राज्य पुलिस ने मानसरोवर के भृगु पथ पर महिला के गले से चेन तोड़ने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मानसरोवर के भृगु पथ पर महिला के गले से चेन तोड़ने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

0

जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने भृगु पथ पर पावर बाइक पर सवार होकर राह चलती महिलाओं के साथ मारपीट करके गले से चेन और मंगलसूत्र तोड़ने वाली गुलेल गैंग का शुक्रवार को ही पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुलेल गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों के साथ लूट की चेन खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपी नानूराम उर्फ जीतू, कानाराम उर्फ गौरीशंकर और भागचंद को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से लूट की चेन बरामद की गई है और आरोपियों ने करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है।  पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है। 

डीसीपी साउथ दिगंतआनंद ने बताया कि आरोपी सुबह के समय पावर बाइक पर सवार होकर सुनसान जगह पर घूमते थे। मॉर्निंग वॉक कर रही अकेली महिला को मौका पाकर उनसे छीना झपटी करते थे। महिला की ओर से विरोध करने पर गुलेल से निशाना बनाकर उन्हें चोट पहुंचाते थे। उसके बाद गले से चेन तोड़कर बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते थे।  तोड़ी गई चेन को अपने रिश्तेदार और जानकारों को कम कीमत पर बेच देते थे और उससे मिले रुपयों से मौज मस्ती करते थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here