Home राज्य पूर्व उपमुख्यमंत्री भाभड़ा का निधन पर नरेंद्र शर्मा ने किया शोक व्यक्त

पूर्व उपमुख्यमंत्री भाभड़ा का निधन पर नरेंद्र शर्मा ने किया शोक व्यक्त

0

पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा का गुरुवार को लंबी बीमारी के चलते निधन को गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 96 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को जयपुर में किया जाएगा। 

एनएससीपीएल के चेयरमैन और समाजसेवी नरेंद्र शर्मा ने हरिशंकर भाभडा के निधन पर शोक व्यक्त कर संवेदना जताई हैं। स्व हरिशंकर भाभड़ा का निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरिशंकर भाभडा पार्टी के प्रति समर्पित थे उन्होंने पूरा जीवन पार्टी के लिए न्यौछावर किया हैं। भैरोसिंह सिंह शेखावत और उनकी जोड़ी की मिशाले दी जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here