विधानसभा चुनावों से पहले बुधवार को जयपुर के पूर्व महाप विष्णु लाटा, एआईसीसी सदस्य पूर्व में जैसलमेर से कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी सुनिता भाटी, राजेश मांडिया मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, ईश्वर योगी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज, महेश नारायण शर्मा सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास जोनवाल पूर्व चेयरमैन नगर निगम जयपुर, हवामहल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर, महेश लाटा, तीर्थ नारायण शर्मा, खेमचंद सैनी ,मनीष शर्मा, छोटूराम माली, भगवान सहाय सैन, बनवारी शर्मा और रामप्रसाद बागड़ा सहित अन्य राजनैतिक दलों और समाजों से आए लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि कांग्रेस का कुशासन जाएगा और भाजपा का सुशासन आएगा। भाजपा परिवार से जुड़ने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज मौजूद रहे।