Home राजनीति पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और हरीश चौधरी के बीच मुलाकात, आख़िर विधानसभा चुनाव से पहले क्या रणनीति बनाई दोनों नेताओ ने

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और हरीश चौधरी के बीच मुलाकात, आख़िर विधानसभा चुनाव से पहले क्या रणनीति बनाई दोनों नेताओ ने

0

सचिन पायलट ने शुक्रवार को पंजाब के प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से ज्यादा हुई चर्चा। 

पायलट और हरीश चौधरी की लंबी मुलाकात के मायने राजनीति में अलग-अलग तरह से निकाले जा रहे हैं। हाल ही में हनुमान बेनीवाल  का गठबंधन कांग्रेस से भी होने वाला तो नहीं है। बेनीवाल ने हाल ही में विद्याधर नगर में स्टेडियम में छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन और उसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा समझौता कर एक कमेटी का गठन कर 7 दिन में रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेने की बात कही गई है।

हरीश चौधरी को कांग्रेस विधानसभा चुनाव की स्ट्रैटेजी कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश  वाररूमरूम में पहली बैठक आयोजित की है।

विधानसभा  चुनाव की स्ट्रैटेजी कमेटी की बैठक के बाद सचिन पायलट और हरीश चौधरी के बीच मुलाकात निश्चित तौर पर यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में किस प्रकार से रणनीति तैयार की जाएगी इस पर तेजी से मंथन किया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात को देखा जा रहा है। अब इस मुलाकात में क्या कुछ बातचीत हुई इसका मसौदा तो बाहर नहीं आ पाया है लेकिन यह बात सही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति कैसी होगी इसको लेकर लंबी विचार-विमर्श दोनों नेताओं के बीच में हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here