Thursday, October 17, 2024

पूर्व सीएम गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसला की जांच होगी, 4 मंत्रियों की जांच कमेटी बनाई

Must read

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज में आखिरी के 6 महीना में किए गए फैसलों की जांच के लिए 4 मंत्रियों की जांच कमेटी बनाई है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह इस कमेटी के संयोजक बनाए गए हैं। इस कमेटी में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री मंजू बाघमार को सदस्यके रूप में शामिल किया है । यह कमेटी तीन महीने में मुख्यमंत्री शर्मा को रिपोर्ट अपनी सौंपेगी।

चार मंत्रियों की यह जांच कमेटी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज के दो तरह के फैसलों की जांच करेगी। जांच कमेटी 1 अप्रैल से लेकर 14 दिसंबर 2023 तक गहलोत मंत्रिमंडल के फैसलों और बड़े कामों की समीक्षा करेगी। पूर्व सीएम गहलोत राज के पूरे पांच साल में नॉन बीएसआर रेट पर हुए सभी कामों की जांच कराई जाएगी। 

आखिरी छह महीने में पूर्व के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषित सभी योजनाओं और कामों को जांच के दायरे में लिया जाएगा। 3500 करोड़ के 40 लाख फ्री मोबाइल बांटने, 3000 करोड़ का फ्री राशन, ग्रामीण और शहरी और ग्रामीण राजीव गांधीओलंपिकखेल में 126 करोड़ खिलाड़ियों की ड्रेस खरीदने,महंगी बिजली खरीदना, कोयला खरीद सहित विभिन्न लोकलुभावन योजनाओं की चार मंत्रियों की कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री शर्मा को सौंपेगी । इसके अलावा सैकड़ो समाज को जमीनों का आवंटन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा ने विधानसभा राज्यपाल के अभी भाषण में कई मामलों की जांच करने की घोषणा की थी। इसके अलावाखेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने   राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 126 करोड रुपएकी यूनिफॉर्म खरीदे जाने के मामले की जांच चरण की बात कही थी।विधानसभा के आश्वासन को पूरा करने के लिए यह कमेटी बनाई गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article