जैसलमेर जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पोकरण थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात पुलिस चेक पोस्ट नवां पर एक प्राइवेट बस में सवार सन्दिग्ध युवक अमर सिंह (40) निवासी पोहड़ा थाना सदर जिला जैसलमेर को डिटेन कर पास में मिले बैग से करीब 25 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
एसपी जैसलमेर ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाकाबंदी के लिए नाका लगाए गए हैं। शुक्रवार की रात मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के निर्देशक और सीओ कैलाश बिश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ दिनेश लखावत के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं डीएसटी प्रभारी प्रमीत चौहान द्वारा पुलिस नाका लवां पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
इसी दौरान एक प्राइवेट बस को रुकवा तलाशी ली तो बस में सवार संदिग्ध अमर सिंह राजपूत के पास मिले बैग में दो अलग-अलग पैकेट से 24 लाख 68 हजार 700 नगद बरामद हुए। 10 लाख से अधिक राशि होने के कारण आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग टीम को नगदी और सन्दिग्ध व्यक्ति अमर सिंह सौंपा गया।