Wednesday, October 16, 2024

प्रतापगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त 160 मोबाईल नम्बर और 850 हैण्डसेट करवाए ब्लॉक

Must read

प्रतापगढ़  जिला पुलिस ने साईबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए साईबर फाईनेन्सियल अपराधो की रोकथाम के लिए ठगों द्वारा उपयोग में लिये 160 मोबाईल नम्बर व 850 हैण्डसेट को ब्लॉक करवाया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि साईबर अपराधियो द्वारा अलग-अलग राज्यों की मोबाईल सिमों का विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी/बैंकिंग फ्रॉड/सैक्सटॉर्सन/ओएलएक्स फ्रॉड इत्यादि साईबर अपराधों एवं ऑनलाईन ओटीपी आधारित बैंक अकाउण्ट, एटीएम/क्रेडिट कार्ड, विभिन्न सोशल मीडिया अकाउण्ट्स एवं ई-वॉलेट व यूपीआई बेस्ड अकाउण्टों में लिंक नम्बर के रूप में दुरूपयोग किया जा रहा है।

साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के अनुसार जिले में असम, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, उडीसा, कोलकाता, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, झारखंड,  एवं पश्चिम बंगाल राज्य से एक्टिवेट विभिन्न मोबाईल कम्पनियों की मोबाईल सिम कार्ड नम्बरों का विभिन्न साईबर अपराधों में उपयोग होना तकनीकी विलेषण से ज्ञात हुआ है। 

जिला साईबर सैल द्वारा एसपी अमित कुमार के निर्देशन में महानिदेक पुलिस, सिविल राईट्स एंव साईबर क्राइम जयपुर राजस्थान को पत्र लिखकर ठगों पर नकेल कसने के लिये उनके द्वारा ठगी के दौरान उपयोग में लिये जाने वाले 160 मोबाईल नम्बर और उन मोबाईल नम्बरों को जिन अलग अलग हैण्डसेट में ठगी करने के लिये उपयोग में लिया जा रहा था, उन 850 आईएमईआई (हैण्डसेट) को भी ब्लॉक करवाया जा चुका है।

वर्तमान में साईबर अपराधियों पर निरंतर कार्यवाही करते हुए 120 मोबाईल नम्बर और 728 आईएमईआई (हैण्डसेट) को ब्लॉक करवाने हेतु पत्र भेजा गया है। जिससे ठगों द्वारा उन मोबाईल नम्बरों और आईएमईआई (हैण्डसेट) का वापस उपयोग साईबर अपराध करने में नही किया जा सके। 

एसपी कुमार ने बताया कि एक पीडित द्वारा साईबर सैल में आकर बताया कि मेरा मोबाईल नम्बर ब्लॉक हो गया है। जिस पर उसकी जांच की गयी तो सामने आया की पुर्व में ब्लॉक करवाये गये मोबाईल नम्बर में पीडित का मोबाईल नम्बर ब्लॉक हो गया था क्योकि साईबर पुलिस पोर्टल पर पीडित द्वारा शिकायत दर्ज करवाते समय ठगों के मोबाईल नम्बर की जगह स्वंय के मोबाईल नम्बर लिख दिये गये थे। जिस कारण उसका मोबाईल नम्बर ब्लॉक हो गया। पीडित की शिकायत के आधार पर साईबर सैल द्वारा पीडित के मोबाईल नम्बर को अनब्लॉक करवाने के लिये पत्र लिखा गया है। यदि किसी पीडित का मोबाईल नम्बर ब्लॉक हो जाता है, तो वह साईबर सैल में संपर्क कर सकते है। 

प्रतापगढ़ पुलिस की आमजन से अपील- यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफर्म ( फेसबुक, व्हटास् अप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम) पर फोन काल, वीडियो काल के माध्यम से मित्र या परिचित होने का दावा करते हुए आपको झांसे मे लेकर आपसे पैसे की मांग करता हैं या आपके साथ किसी भी प्रकार से साइबर फ्रड करने की कोशिश करता हैं चाहे आपने उसे पैसे ट्रांसफर नही किये हो तब भी उक्त नंबर के बारे मे तुरंत जिला साइबर सेल के हेल्प लाइन नंबर 9257749686 पर सूचित करे । जिससे हम उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक और उसके खाते को फ्रीज करवा सके। जिससे उसके द्वारा किये जाने वाले साइबर फ्रॉड को रोका जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article