Home राजनीति प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया भवन,शिलान्यास के बाद बनकर होगा तैयार,राहुल गांधी और खरगे आयेंगे शिलान्यास कार्यक्रम में बुला कर रहे हैं तैयार

प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया भवन,शिलान्यास के बाद बनकर होगा तैयार,राहुल गांधी और खरगे आयेंगे शिलान्यास कार्यक्रम में बुला कर रहे हैं तैयार

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को आगामी 23 सितंबर को बुलाने की योजना बना रहे हैं। 

उन्होंने कांग्रेस के  प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानसरोवर शिप्रा पथ सिटी पार्क के करीब 6000 वर्ग मीटर में बनने वाले नए भव्य भवन के शिलान्यास के लिए बुलाने का प्रस्ताव भिजवाया है। अगर राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे सहमति दे देते हैं तो 23 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस के 80 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य सुविधा युक्त नए भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम बन सकता है। इसकी जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। 

आवासन मंडल कांग्रेस को यह जमीन आवंटित की है। सीएम गहलोत ने इससे पहले भी कांग्रेस के नए कार्यालय भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम बनाया था लेकिन राहुल गांधी ने अनुमति नहीं दी यही कारण है कि उस समय इस कार्यक्रम को आयोजित नहीं किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here