केंद्रीय कोयला मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए। इस दौरान उन्होने प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में भाग लिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को जयपुर प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा शनिवार को वे सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।