Home दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जयपुर यात्रा पर भव्य,दिव्य रोड़ शो, लाखों जयपुराइट्स ने मोदी मोदी के नारों से गुंजायमान कर दिया आसमां..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जयपुर यात्रा पर भव्य,दिव्य रोड़ शो, लाखों जयपुराइट्स ने मोदी मोदी के नारों से गुंजायमान कर दिया आसमां..

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन गुरुवार को जयपुर यात्रा पर आए।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचे। जहां महल का अवलोकन किया।इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे रवाना होकर जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
वे एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे सिटी पैलेस पहुंचें। शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से जंतर मंतर पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी थी। जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमैनुएल मैक्रॉन का भव्य स्वागत किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंतर मंतर का अवलोकन किया।
वहां से शाम 6 रोड शो के तहत हवा महल से होते हुए बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचे। दौरे के दौरान श्रेया डोली बाजार से लेकर सांगानेरी गेट तक लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया और पूरा जयपुर मोदी मोदी के नारों से गुंजायमान हो उठा।
इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति अपने-अपने काफिले के साथ रामबाग होटल रवाना हुए जहां वे लोग इस वक्त डिनर लिया। इसके बाद उनके दिल्ली जाने का कार्यक्रम हैं। वे कल दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य मेहमान भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here