Tuesday, December 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्तौड़ की धरती से किया 7000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Must read


आज चित्तौड़ जिले के लिए सोने का सूरज निकला है, पीएम मोदी ने मेवाड़ को चमकाने के लिए सौगातों की लगाई झड़ीः- राजेन्द्र सिंह राठौड़
राजस्थान के दूरस्थ गांवो में 70 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़के बनी, प्रदेष की जनता इसे कभी भूल नहीं पाएगीः-राजेन्द्र सिंह राठौड़

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्षन किए और मेवाड़ क्षेत्र को बड़ी सौगातें दी, पीएम मोदी ने आज सात हजार करोड़ से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विषाल जनसभा को संबोधित भी किया। सभा के दौरान मंच पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद दिया कुमारी, भाजपा प्रदेष महामंत्री भजनलाल षर्मा, प्रदेष महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेष मंत्री पिकेंष पोरवाल, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज चित्तौड़ जिले के लिए सोने का सूरज उगा है, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने नाथद्वारा में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 9000 करोड़ से ज्यादा की सौगाते दी थी। इसके अलावा बीकानेर में 22 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं के रूप में सौगाते देकर मरु क्षेत्र को विकसित करने का काम किया। आज प्रधानमंत्री मोदी यहां पधारे हैं, निश्चित तौर पर राजस्थान आपके उपकार कभी भूल नहीं पायेगा। राजस्थान इस बात को भी नहीं भूल पायेगा कि आपके नेतृत्व में राजस्थान के दूरस्थ गाँवों के अंदर 70 हजार किलोमीटर से ज्यादा चमचमाती सड़कें बनी। आज राजस्थान में सड़कों का नेटवर्क, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेषनों के कायाकल्प की सौगातें देने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया हैं। प्रदेष में आम आदमी के जीवनस्तर को सरल बनाने और ऊँचा उठाने का काम हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नवाचार हो प्रत्येक क्षेत्र में पीएम मोदी ने कीर्तीमान स्थापित किये हैं। इन सभी गौरवषाली कार्यों के लिए प्रदेष की जनता सदैव आपकी ऋणी रहेगी। जल जीवन मिषन योजना के तहत प्रदेष में पीने के पानी की बड़ी समस्या के समाधान के लिए 32 हजार करोड़ रुपये देकर राजस्थान वासियों को सौगातें देने का काम किया है।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेष की महिलाओं के लिए इज्जतघर के रूप में 81 लाख शौचालय बनाने का काम किया, पीएम आवास योजना के तहत 19 लाख लोगों को आवास और किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 16 हजार 600 करोड़ रुपये देने का काम किया है। इसके अलावा भारतमाला हो, वन्दे भारत ट्रेन हो, दिल्ली से जयपुर की दूरिया कम करने का काम हो, राजस्थान के अंदर इस कालखंड में जो विकास की श्रृंखला चली है, इसके लिए प्रदेषवासी प्रधानमंत्री मोदी के सदैव आभारी रहेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article