प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी ऑपरेशन गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड कर दिया है। वह फिलहाल बठिंडा में तैनात थे। जांच रिपोर्ट में गुरबिंदर सिंह सांगा को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया गया है।
5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री पंजाब के दौरे पर गए थे, यहां पर जब उनका काफिला बायरोड हुसैनीवाला के पास ओवर ब्रिज से गुजर रहा था तभी प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था। पीएम के काफिले को ओवर ब्रिज पर लंबे वक्त तक रोकना पड़ा था जिसके बाद रोड खाली कराया गया और उनका काफिला रवाना हो सका। इस घटना पर केंद्र सरकार ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई थी।