पुलिस की नाक के नीचे ही फ़र्ज़ी पुलिस की ट्रेनिंग लेने कि बात जयपुर में सामने आया हैं। ओर इसका पता भी पुलिस को तब चला जब आधा कोर्स पूरा होने आ गया था। पुलिस की नाक के नीचे नक़ली पुलिस बनने का खेल थोड़ा फ़िल्मी लगता हैं लेकिन फ़िलहाल इस नक़ली पुलिस मोना को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं।
राजस्थान पुलिस अकादमी में मोना बुगालिया के फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद आरपीए के संचित निरीक्षक (प्रशासन) रमेश सिंह मीणा ने 29 सितंबर को शास्त्री नगर थाने में मोना बुगालिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
मोना के खिलाफ 11 सितंबर से 23 सितंबर तक सैंडविच कोर्स में फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग करने पर आईपीसी धारा 419, 468, 469 व 66DIT ACT और धारा 61 राजस्थान पुलिस एक्ट 2007 के तहत मामला दर्ज किया है। मोना बुगालिया आरपीए जयपुर में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग ले रही थी।