Sunday, October 13, 2024

फिर भी प्रतियोगिता परीक्षा फ़र्जी आवेदन तो होगी कड़ी कार्रवाई, बोर्ड ने दी चेतावनी, आज फॉर्म वापस लेने का अंतिम दिन – RSSB

Must read

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इसके तहत यदि अभ्यर्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने की पात्रता नहीं रखता है और इसके बावजूद फॉर्म सबमिट किया है तो ऐसे अभ्यर्थियों पर बोर्ड ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. साथ ही बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों को फॉर्म वापस लेने के लिए गुरुवार को आखिरी मौका दिया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यदी आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के एग्जाम्स के लिए पात्रता नहीं रखते हैं और आपने सिर्फ अनुभव पाने या कोई फर्जी तरीका अपना कर सरकारी नौकरी पाने का विचार रखते हैं, तो आज लास्ट डेट है. अपना फॉर्म विड्रो कर लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा’. दरअसल, बोर्ड ने बिना शैक्षणिक योग्यता और सर्टिफिकेट के फर्जी दस्तावेज लगाते हुए आवेदन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी. साथ ही 26 अप्रैल से 2 मई के बीच आवेदन वापस लेने का मौका भी दिया था.

फर्जी दस्तावेज के मामले आए सामने : इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया था कि बीते दिनों हुई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले सामने आए थे. इसके बाद अब ये नया नियम लागू किया गया है. आगामी दिनों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10 भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर आवेदन किया है, उन्हें एक अंतिम मौका दिया जा रहा है कि वो आवेदन वापस ले लें. इसके बाद भी यदि अभ्यर्थी नहीं चेतता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

आगामी दिनों में ये परीक्षा होगी आयोजित : बता दें कि आगामी दिनों में 5934 पदों पर पशु परिचर भर्ती परीक्षा, 176 पदों पर पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा, 335 पदों पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II सीधी भर्ती, 202 पदों पर महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती (आंगनबाड़ी), 112 पदों पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग में छात्रावास अधीक्षक भर्ती, 209 पदों पर महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा होनी है. इसी प्रकार 4197 पदों पर लिपिक ग्रेड सेकंड कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती, 474 पदों पर शीघ्र लिपिक निजी सहायक ग्रेड II, 679 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती और 1821 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक (16 ट्रेड) सीधी भर्ती परीक्षा होनी है. ऐसे में इन परीक्षाओं में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाले अभ्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के लिए ये नया नियम लागू किया गया है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article