जयपुर मान्यावास स्थित केनवल्र्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर सोशल एक्टिविस्ट दीप कंवर रही। स्कूल प्रिंसिपल जया गोलीमार ने दीप कंवर का माल्यार्पण करके स्वागत किया।इस मौके पर दीप कंवर ने सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए अनुशासित जीवन जीने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होने की बात कही। उन्होंने अभिभावको से बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मौके पर स्कूल सचिव राम नारायण सैनी मौजूद रहे। सभी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल जया गोलीमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में टीचर प्रीति जैन, श्वेता सैनी, नेहा जांगिड़ एवं सुषमा नेगी को सम्मानित किया गया। एंकर शुभी कंवर ने अपनी दमदार एंकरिंग परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में समा बांधे रखा। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चार चांद लगाए। दीप कंवर ने प्रिंसिपल जया गोलीमार एवं डायरेक्टर सौरभ सैनी की कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सुनील सैनी ,शिव ओझा,मनीषा सैनी,प्रीति सैनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी अहम भूमिका निभाई।