
जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ की श्रेणी में लाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1.5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा। इससे पहले ब्याज दर 2.5 प्रतिशत थी।
सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर अगले पांच महीनों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी, जिससे 2 लाख 35 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बालिकाओं की देखभाल के लिए भी अहम घोषणाएं की गई हैं। बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेड वाले ‘सरस्वती होम’ बनाए जाएंगे। साथ ही, 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर भी खोले जाएंगे।
पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में अब सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा।
इसके अलावा, 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा और 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। इन पहलों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।