मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच बेहतर संबंध हैं और यह कायम भी रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन संबंधों को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किलोमीटर मीटर मेट्रो 980 करोड़ की लागत से और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक 1.3 किलोमीटर 204 करोड़ की मेट्रो लाइन का शिलान्यास सितंबर माह में कर दिया जाएगा।
शनिवार को 441 करोड रुपए की लागत से बने 160 नए विधायकों के फ्लैट के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि अंबाबाड़ी से सीतापुरा तक 4600 करोड़ की लागत से 23.51 किलोमीटर मेट्रो की डीपीआर दिल्ली मेट्रो के माध्यम से तैयार करा ली गई है। इसका भी कार्य शुरू करने का मानस है।
प्रतिपक्ष नेता राठौड़ मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने नहीं आए, दिया उलाहना कहां मजाक बनाना ठीक नहीं
सीएम गहलोत कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि मेरे पैर में लगने के बाद विभिन्न प्रकार की प्रतिपक्ष ने बातें की जो कि पुरानी परंपराओं के अनुरूप ठीक नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि आज प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने मुझे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है इसके लिए मैं उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा होता कि वह मेरे घर आकर मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते तो उनकी गरिमा और अधिक बढ़ती। उन्होंने कहा कि मेरा मजाक बनाया गया जोकि ठीक नहीं है।
ईश्वर जो करता है वह अच्छे के लिए ही करता है
उन्होंने कहा कि ईश्वर जो करता है वह अच्छे के लिए ही करता है । उन्होंने कहा कि यदि चोट चुनाव के दौरान लगती तो क्या होता। उन्होंने कहा ईश्वर जो करता है वह अच्छे के लिए ही करता है। उन्होंने कहा कि आपसी सकारात्मक सोच रखकर हमें राजनीति करनी चाहिए।
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के लिए वर्ष 2030 का विजन तैयार कर रही है इसके लिए प्रतिपक्ष को भी अपना सुझाव देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विजन निश्चित तौर पर प्रदेश को एक नई ऊंचाइयां देगा जिसमें राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने अच्छा काम किया है और आज आवासन मंडल के पास 5000 करोड़ रुपए हैं। और आने वाले समय में भी अच्छा काम हो रहा है।