भजनलाल सरकार 23 जुलाई को 48 नए पट्टों की नीलामी करने जा रही है। इसी के साथ ही राज्य सरकार बजरी के दाम को 400 रुपए प्रति टन कम करने की योजना बना रही है। बता दें कि वर्तमान में जयपुर में खुली बजरी की कीमत 1200 से 1500 रुपए प्रति टन है।
सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर 2017 को बजरी खनन पर राजस्थान में रोक लगा दी थी। 31 मार्च 2018 को बजरी खनन के लिए सभी एलओआई को निर्धारित अवधि पूरा होने पर खत्म कर दिया। खानन पर रोक के कारण अवैध बजरी कारोबार खूब पनपा। इसके कारण बजरी के दाम बढ़ गए।
अब राजस्थान की भजनलाल सरकार सौ हेक्टेयर बजरी के लिए पट्टों की नीलामी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार 23 से नीलामी शुरू होने की संभावना है। इससे लोगों को प्रति टन 400 रुपए सस्ती बजरी मिल सकेगी। वर्तमान में जयपुर में खुली बजरी के हिसाब से 1200 से 1500 रुपए प्रति टन मिलती है। नए पट्टों की नीलामी होने के बाद बजरी की दरों में काफी कमी आएगी।