Sunday, October 13, 2024

बाड़मेर सीट पर आरएलपी कार्यकर्ताओं की बगावत

Must read

बाड़मेर में एक बड़ा राजनीतिक खेल हो गया है।  आरएलपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

दूसरे चरण की सबसे चर्चित सीटों में राजस्थान कीबाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट भी शामिल है। यहां भाजपा-कांग्रेस की सीधी टक्कर के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी ने पूरा समीकरण बिगाड़ दिया है। भाटी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से दोनों दल चितिंत है। हालांकि मतदान से ठीक एक दिन पहले बाड़मेर में एक बड़ा राजनीतिक खेल हो गया है। आरएलपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। 

राजस्थान में लोकसभा चुनाव कांग्रेस और आरएलपी मिलकर लड़ रही है। कांग्रेस ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के समर्थन में नागौर में प्रत्याशी नहीं उतारा है। वहीं, बाड़मेर में आरएलपी से आए उम्मेदाराम को कांग्रेस ने टिकट दिया है। मगर अब आरएलपी में बगावत से इस सीट पर समीकरण बदल सकते हैं। 

बाड़मेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व संयोजक गजेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन है। बाड़मेर-जैसलमेर के स्थानीय नेताओं के विरोध के बाद भी यह गठबंधन हुआ. 

गजेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि बाड़मेर में कांग्रेस के बड़े नेताओं को यह गठबंधन पसंद नहीं है। इसी के चलते इन नेताओं ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं दिया। यहां तक कि इन नेताओं ने इस गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की एक भी सभा नहीं करवाई। ऐसे में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया है। 

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2019 में भाजपा आरएलपी गठबंधन के दौरान बायतु खेमा बाबा मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया था। उस पथराव में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे। गजेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से समर्थन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का हर एक कार्यकर्ता स्वयं जागरूक है। उसे किसी इशारे की जरूरत नहीं रहती। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article