राजस्थान में जारी बारिश के बीच अब डेंगू का डंक फैल रहा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में केस सामने आने लगे है. प्रदेश में अब तक डेंगू के 1300 से अधिक मरीज सामने आए है. बड़ी बात ये है कि राजधानी जयपुर में डेंगू पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा है.
जयपुर में 250 के आसपास मामले चिन्हित हुए है. जिसने चिंता बढ़ा के रख दी है. चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू के बुखार को उतरने में समय लग रहा है. पहले जहां मरीज 4 से 5 दिन में ठीक होते थे, तो अब उनमें अब 10 से 15 दिन का समय लग रहा है.