
आपने अजमेर सीडी कांड के बारे सुना ही होगा और और अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया हैं जिसमे स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर देहशोषण किया जा रहा हैं। इन स्कूली छात्राओं को जबरन दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा हैं। अजमेर सीडी कांड जैसा कांड विजयनगर में सामने आया हैं। विजयनगर का ब्लैकमेल कांड भी अजमेर ब्लैकमेल कांड जैसा ही है। अजमेर में भी एक लड़की को फंसाने के बाद अन्य सहेलियों को भी फंसाया गया। विजयनगर में भी पहले एक छात्रा को मोबाइल फोन गिफ्ट में दिया और फिर अन्य छात्राओं को लाने का दबाव डाला गया।
इस गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक पीड़ित छात्रा ने घर से दो हजार रुपए की चोरी की। इस बीच छात्रा के पिता ने मोबाइल पर हो रही बातचीत सुनी तो पता चला कि उनकी बेटी ब्लैकमेल की शिकार हो रही है और साथ ही ऐसी बाकि कई लड़कियो के साथ भी हो रहा हैं। इसके बाद ही अन्य पीड़िताओं के बारे में भी पता चला। 17 फरवरी को ब्लैकमेल कांड के उजागर होने के बाद विजयनगर में रोष व्याप्त है। जागरूक लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन भी किया। लोगों की मांग है कि गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इस कांड के उजागर होने के बाद अभिभावकों में भी चिंता हो गई है। वहीं जागरूक लोगों ने कहा है कि बिजयनगर ब्लैकमेल कांड का हश्र अजमेर के कांड जैसा नहीं होना चाहिए।
आपको बता दे कि राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के विजयनगर शहर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो स्कूल में पढऩे वाली भोली भाली छात्राओं को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाता है और फिर अश्लील फोटो-वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर देह शोषण करता है। इनका गुनाह यही खत्म नहीं होता गिरोह के शातिर अपराधी कि और से पीड़ित छात्राओं पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी डाला जाता है। ब्यावर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान (20), अरमान पठान (19), साहिल कुरैशी (19) सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एसपी ने माना कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। पुलिस अन्य पीड़ित लड़कियों का भी पता लगा रही है। अभी तक छह छात्राओं का मामला सामने आया है।