मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में रविवार को मिलने के लिए बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर अवाना, संदीप यादव, लखन मीणा और वाजिब अली पहुँचे ।
उन्होंने सीएम गहलोत से मुलाकात कर कहा कि हमें कांग्रेस का टिकट दिलाया जाए। इन पांचो विधायकों ने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार को संकट के समय बचाने का काम किया था।उन्होंने कहा कि उसे समयसोनिया गांधी से मुलाकात कर यह भरोसा दिलाया गया था कि कांग्रेस उनके साथ न्याय करेगी।