बीजेपी की जयपुर शहर लोकसभा से प्रत्याशी मंजु शर्मा ने NSCPL के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा से मुलाक़ात की। मंजु शर्मा ने नरेंद्र शर्मा केनिवास पर जाकर उनसे आत्मीय मुलाक़ात की। मंजु शर्मा और नरेंद्र शर्मा की यह शिष्टाचार मुलाक़ात रही। इस अवसर पर मंजु शर्मा नेनरेंद्र शर्मा से चुनाव में पूरा समर्थन देने के लिए कहा और हर संभव मदद करने के कहा। मंजु शर्मा को जयपुर शहर लोकसभा की बीजेपीसे उम्मीदवार हैं।
आपका बता दें कि मंजु शर्मा पंडित भावर लाल शर्मा की बेटी हैं। इनका जुड़ाव बीजेपी और संघ से रहा हैं इसी कारणपार्टी ने इन पर विश्वास जताते हुए इस बार जयपुर से महिला जी मैदान में उतारा हैं। मंजु शर्मा के घर आने पर नरेंद्र शर्मा ने उनकास्वागत किया और अल्पाहार पर दोनों के बीच चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।