Tuesday, December 24, 2024

बीजेपी ने सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर में और कांग्रेस झोटवाड़ा, हवा महल सीट से नये चेहरे ने बनाया मुकाबले को रोचक

Must read

जयपुर | बीजेपी ने अपनी तीन सीटों पर अबकी बार नये चेहरे उतारे है | इन तीनो ही चेहरों को जनता जानती नहीं है वही दो सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है जिसको देखते हुये लगता है कि सिविल लाइन्स पर गोपाल शर्मा को बीजेपी एनवक्त पर उम्मीदवार बनाया है | वही सिविल लाइन्स से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास को बनाया है जो पुरे पांच साल तक लगातार जनता के बीच रहे है | इनको क्षेत्र की जनता पहचानती है | आज से मतदान की तिथि के केवल 19 दिन ही शेष बचे है इतने दिनों में गोपाल शर्मा क्षेत्र में कितनी पहुंच बना पाते उस पर ही उनकी जीत निर्भर रहेगी | वैसे उनको संघ पूरा सानिध्य प्राप्त है |

वही किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से चंद्र मोहन बटवारा को उम्मीदवार बनाया जिनका उनका समाज ही घोर विरोध कर रहा है वही मोहन लाल गुप्ता अपना टिकट कटने से नाराज़ बताये जा रहे है पार्टी इनकी नाराजगी दूर कर पाती है वही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुयी ज्योति खंडेलवाल को भी यहाँ से टिकट की उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने बटवारा को टिकट दे कर सबको चौका दिया है | जिससे लगता है किशनपोल से बीजेपी के उम्मीदवार को जीतने में बहुत जोर आयेगा | आदर्श नगर विधानसभा से वसुंधरा राजे के खास माने जाने वाले अशोक परनामी का टिकट काट कर समाजसेवी रवि नैयर टिकट दिया उनके सामने वर्तमान विधायक रफीक खान से है जो लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव रहे है इसलिए यहा काटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है | 

दूसरी और जयपुर शहर कि झोटवाड़ा विधानसभा से अभिषेक चौधरी को टिकट दिया है `इनको टिकट लालचंद कटारिया के चुनाव नहीं लड़ने पर दिया गया है | अभिषेक चौधरी लॉ एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष रहे है यह क्षेत्र के लिए नया चेहरा है इनको मतदाताओं से जुड़ने के पूरा समय नहीं मिल पायेगा जिसका खामियाजा मतदान में हो सकता है | वही हवा महल विधानसभा क्षेत्र से जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवारी को उम्मीदवार बनाया है जिनका विरोध महेश जोशी के लोग टिकट मिलने से पूर्व ही विरोध कर रहे थे | इनको भी जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में बहुत जोर आने वाला है | 
दोनों ही पार्टीयो ने नये उम्मीदवार के उतारने से कही ना कही वॉक ओवर वाली स्थिति हो सकती है |

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article