Home करियर क्यों हुए कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी सरकार से नाराज़, 6 फरवरी से धरने का ऐलान

क्यों हुए कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी सरकार से नाराज़, 6 फरवरी से धरने का ऐलान

0
राजनाथ सिंह के दौरे से पहले देवीसिंह भाटी की वार्ता से गरमाई राजनीति - Thar  Posts

राजस्थान की राजनीती में बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले देवी सिंह भाटी के बगावती बोल सुनाई दे रहे हैं। देवी सिंह भाटी का आरोप हैं कि सरकार में हमारी सुनाई नहीं हो रही हैं। बीकानेर संभाग में देवी सिंह भाटी कि राजनीती का लोहा माना जाता हैं वे कई बार मंत्री भी रह चुके हैं। वे बीजेपी से 7 बार विधायक रह चुके हैं। हाल ही में उनके दिए बयान से राजस्थान कि राजनीती में हलचल मचने कि उम्मीद जताई जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से बीकानेर में जमे एक पुलिस अधिकारी को फिर से बीकानेर में पोस्टिंग देकर सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रही है और पुलिस प्रशासन को राजनीति से प्रभावित किया जा रहा है, जिससे भाटी खासे नाराज हैं, भाटी का कहना है, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने 6 फरवरी से विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।

बहरहाल भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा प्रकरण को लेकर फजीहत झेलने के बाद अब भाजपा सरकार में पूर्व नहर मंत्री,भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी के विधानसभा के सामने धरने पर बैठने के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here