Friday, October 18, 2024

बीसलपुर बांधः 24 घंटे में आया 13 सेमी पानी

Must read

बीसलपुर बांध व निकटवर्ती क्षेत्र में सोमवार को दिनभर मानसून की मेहरबानी के चलते झमाझम बारिश का दौर चला। जानकारी के अनुसार बांध में रविवार शाम 4 बजे से लेकर सोमवार शाम तीन बजे तक कुल 13 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बीसलपुर बांध व निकटवर्ती क्षेत्र में सोमवार को दिनभर मानसून की मेहरबानी के चलते झमाझम बारिश का दौर चला। करीबी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक भी बनी हुई है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में रविवार शाम 4 बजे से लेकर सोमवार शाम तीन बजे तक कुल 13 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह बढ़ोतरी जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों में हो रही जलापूर्ति की निकासी के बाद दर्ज की गई है। बांध का गेज रविवार शाम 4 बजे तक 312.17 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 18.474 टीएमसी का जलभराव हो चुका था। सोमवार शाम तीन बजे तक 5 सेमी की बढ़ोतरी के बाद गेज 312.30 आर एल मीटर पर पहुंच गया है, जिसमें 19.096 टीएमसी का जलभराव हो चुका है।

बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज सोमवार को 20 सेमी घटकर 2.70 मीटर दर्ज किया गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अभी तक बांध कुल जलभराव क्षमता का लगभग 49 प्रतिशत भर चुका है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article