जयपुर के व्यस्ततम टोंक रोड पर अब बी-2 बायपास चौराहे पर वाहन चालकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। जिसके बाद टोंक रोड पर दुर्गापुर से सांगानेर की तरफ जाने वाली सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में अब आश्रम मार्ग से तारों की कूट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को जवाहर सर्किल से डायवर्ट नहीं होना पड़ेगा।
टोंक रोड से शहर में एंट्री के लिए यह सबसे बड़ा चौराहा है। इस प्रोजेक्ट से पहले चौराहे पर 2 से 3 मिनट का सिग्नल रहता था। जिसे जेडीए ने सिग्नल फ्री करने के लिए 155 करोड़ की लागत से मानसरोवर से जवाहर सर्किल क तक अंडरपास और तारों की कुंट, आश्रम मार्ग पर दो क्लोवर लीफ का निर्माण किया जा रहा है। फ़िलहाल अंडरपास और टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने-जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता ही खोला गया है।