Saturday, October 12, 2024

बेणेश्वर धाम बना टापू, तीनो पुलों पानी में डूबे

Must read

बांसवाड़ा के माही बांध और डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने से सोम और माही नदी के पानी की आवक होने से बेणेश्वर धाम टापू बन गया है।

डूंगरपुर जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा के माही बांध और डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने से सोम और माही नदी के पानी की आवक होने से बेणेश्वर धाम टापू बन गया है। धाम को जोड़ने वाले 3 पुलों पर पानी की चादर चल रही है।

आज अल सुबह बेणेश्वरधाम से गुजरती सोम और जाखम नदी में पानी की आवक बढ़ने से धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा और वलाई पुल पानी में डूब गए, जिससे धाम पर जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए।

बांध को जोड़ने वाले तीनो पुलों पर करीब 5 से 7 फ़ीट पानी की चादर चलने लगी। बेणेश्वर दाम टापू पर मंदिर पुजारी, होटलकर्मी सहित करीब 20 लोग मौजूद हैं। तीनों पुलों से पहले पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति उन पुलों से गुजर नहीं सके। वहीं प्रशासन ने लोगों से बहते हुए पानी में से वाहन और पैदल नहीं निकलने की अपील की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article