Home राजनीति भजनलाल जी सदन के नेता और आप उनके सदस्य, तो यह भजन मंडली है या नहीं !

भजनलाल जी सदन के नेता और आप उनके सदस्य, तो यह भजन मंडली है या नहीं !

0

विधानसभा में टोकाटाकी के बीच भजन मंडली का जिक्र आने पर पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की तकरार और हंसी मजाक का दौर भी चला। विधानसभा में मजाकिया माहौल बन गया। भाजपा विधायक केसाराम चौधरी को टोकने पर सदन में नोक-झोंक शांत होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि टोकने पर यही होता है। अच्छे माहौल में चर्चा चल रही है। लेकिन आपने जो मंडली बीच में बना रखी है, यह काम खराब करती है जब आपको टोको तो बुरा लगता है, इसलिए दोनों तरफ से यह नहीं हो।

भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने नेता प्रतिपक्ष को टोकते हुए कहा कि ये मंडली किसको कह रहे हैं ? यह कौन-सी मंडली है ? इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भजन मंडली की बात कर रहा हूं। भजनलालजी सदन के नेता हैं, आप उनके सारे सदस्य हुए तो यह मंडली उनकी भजन मंडली हुई।

विधानसभा के आसन पर मौजूद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि भजन के बिना तो काम नहीं चलेगा। इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल की भजन मंडली नहीं हो सकती। इसे कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भजनलाल जी सदन के नेता हैं और हम सब लोग उनके सदस्य हैं। इसे चाहे ऐसे कह लो या वैसे कह लो, इसका मतलब तो यही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here