Home करियर भजनलाल शर्मा सरकार पर नहीं थम रहे अपनों के ही आरोपअब विधायक कालीचरण सर्राफ ने लगाया ये आरोप

भजनलाल शर्मा सरकार पर नहीं थम रहे अपनों के ही आरोपअब विधायक कालीचरण सर्राफ ने लगाया ये आरोप

0

राजस्थान की भजनलाल शर्मा अपने ही विधायक और मंत्री के आरोपों से नहीं निपट पा रहे हैं। भजनलाल सरकार के विधायक से लेकर मंत्री आरोप लगाने में पीछे नहीं हैं। आज विधानसभा सदन में विधायक कालीचरण सर्राफ ने करप्शन में लिप्त अफसरों पर क्लास लगाई और सरकार पर उनको सरक्षण देने का आरोप लगाया। कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप मंत्री गोतम कुमार ने विधानसभा में कहा कि अब तक 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने करप्शन के आरोपों के बाद भी कई अधिकारियों को फील्ड फील्ड पोस्टिंग देने के आरोप लगाए
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे के बीच हुआ. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर वेल में नारेबाजी की. विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. हालांकि, हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए.
जयपुर से मालवीय नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालीचरण सराफ ने प्रदेश की सहकारी समितियों में हुए गबन को लेकर सवाल उठाया. कालीचरण सराफ ने कहा कि सरकार ऐसे अफसरों की फिर से नियुक्ति कर रही है, जिन पर करप्शन के चार्जेज हैं. इस पर मंत्री गोतम कुमार ने जवाब दिया कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच पूरी हो चुकी है और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. अभी 273 मामले लंबित हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई होगी.
अब तक 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने करप्शन के आरोपों के बाद भी कई अधिकारियों को फील्ड फील्ड पोस्टिंग देने के आरोप लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here