
गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट के तत्वावधान में इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा के रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में श्री श्याम भजन संध्या एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संरक्षक एडवोकेट अखिल शुक्ला और अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भक्ति संध्या में पुरूषोत्तम बृजवासी, मनोज पारीक, खुशी एवं खुशबू चौहान के साथ आशीष शर्मा ने अपने सुरीले भजनों से देर रात तक श्याम भक्तों को बांधे रखा तथा भक्ति से सराबोर करते हुए भजनों से अमृतपान करवाया। पुरूषोत्तम बृजवासी के भजनों से आस्था के इस अद्भुत समारोह में भक्त इतने डूब गए कि उनके नेत्रों से अश्रु प्रवाहित होने लगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वरचित श्याम भजन भी से माहौल भावुक कर दिया। संध्या में विधायक बालमुकुंद आचार्य, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य एवं पार्षद छोटेलाल मीना सहित पत्रकार, साहित्यकार एवं क्षेत्र के निवासियों ने हर्ष और उल्लास से सरस गंगोत्री में डुबकी लगाई।