Home राजनीति भरतपुर में दौड़ी परिवर्तन की लहर, विधानसभा चुनाव के बाद बदल जाएगी तस्वीर

भरतपुर में दौड़ी परिवर्तन की लहर, विधानसभा चुनाव के बाद बदल जाएगी तस्वीर

0

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के सातवें दिवस पर आज परिवर्तन संकल्प यात्रा नगर से चालू हुई। उक्त यात्रा का नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया गया यात्रा के प्रारम्भ होते ही नगर का सम्पूर्ण वातावरण भाजपा मय हो गया। यात्रा के सह सयोजक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि आज भरतपुर में जनता का जो अपार समर्थन मिला है उससे स्पष्ट है कि काग्रेस का अंत निश्चित है। आज यात्रा के सातवे दिन नगर से होते हुई नदबई ,हलैना ,छौकरवाडा ,भुसावर,वैर तथा बयाना पहुची वहां आम सभा में केन्द्रीय मंत्री कृश्णपाल गुर्जर,ने सम्बोधित किया तथा यात्रा के सह सयोजक जितेनद्र गोठवाल ,जिलाध्यक्ष ऋशी बसंल ,जिला प्रमुख जगत सिहं ,पूर्व डीजीपी जसराम जी महामंत्री मनोज भारद्वाज ,मौहन रारह ,अशोक सिहंल ,राकेष शर्मा आदि लौग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here