पुलिस पर अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ करने पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस पर बोले बोल पद गए भारी
मालवीय नगर थाने में हुआ मामला दर्ज
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को उनके ही बोले बोल भारी पड़ गए हैं ओर इसके लिए अब आगे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भीलवाड़ा में पुलिस के खिलाफ टिप्पणी की थी कि पुलिस वाले शराबी होते हैं और कुत्ते होते हैं। यह वीडियो पूरे राज्य में वायरल हुआ इस वीडियो को देखने के बाद अधिवक्ता अभिनव भंडारी ने वीडियो देखकर वीडियो की सच्चाई की तहकीकात की और यह जानकारी हुई कि वीडियो बिल्कुल सही है उसमें जो बात कही गई है।
उनका मानना है कि ये बाते सीपी जोशी ने जानबूझकर कहीं है जिससे राज्य में दंगे फैल सकते हैं और यह सीपी जोशी ने जानबूझकर किया है ताकि राजस्थान में जगह-जगह दंगे फैल जाएं क्योंकि जनता जनप्रतिनिधि की बात पर विश्वास करती है। उनके बात कहने पर वहां उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाई थी। इसके पश्चात पुलिस विभाग ने भी इस पर असंतोष जाहिर किया प्रस्ताव भेजा जो विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हुआ।
भंडारी ने इन सभी समाचारों का अध्ययन किया और उसके पश्चात थाना मालवीय नगर में शिकायत लिखित में दर्ज कराई। अधिवक्ता अभिनव भंडारी, रमेश मोटवानी, गुलशन जैन, श्रेयस पारीक, महेश रेशवाल व भूपेंद्र पंजाबी वगैरह पुलिस उपायुक्त श्री ज्ञानचंद यादव से मिले और उन्हें भी शिकायत की कॉपी दी तो उन्होंने थाना माल नगर को इस पर जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीजीपी उमेश मिश्र, आनंद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज को भी शिकायत भेजीं है।