भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में विधि विभाग सदस्यों द्वारा लिखित विधि चुनाव निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया , वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ,विधि विभाग के सौरभ सारस्वत,भुवनेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह तंवर,देवांग चतुर्वेदी,सीएम मीणा सहित विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सीपी जोशी ने कहा कि यह हमारे प्रत्याशियों के लिए अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी। सोमवार से नामांकन शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग और आचार संहिता के सभी नियमों को प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने काम यह पुस्तक श्रेष्ठ रूप से करेगी।