Sunday, October 13, 2024

भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के बगियो ने छोड़ा चुनावी मैदान, कई जगह सीधी टक्कर, बागी बिगाड़ेंगे खेल

Must read

विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वालों की समझाइए इसके बाद गुरुवार 9 नवंबर को आखिर भाजपा कांग्रेस को कई जगहअपने विरोधियों को बैठाने में सफलता मिल गई है। 9 नवंबर को आखिरी दिन अपना नामांकन वापस लिया है।


इसमें झोटवाड़ा से भाजपा के बागी राजपाल सिंह शेखावत,भरतपुर से  भाजपा के बागी गिरधारी तिवारी, पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा, सिविल लाइंस से  भाजपा के बागी रणजीत सोडाला, अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत,सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़ चुनाव मैदान से हट गए हैं।

विधानसभा बीजेपी उम्मीदवार बागी उम्मीदवार मौजूदा स्थिति 
झोटवाड़ाराज्यवर्धन राठौरराजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्रीनाम वापस लिया 
सांचौर देवजी पटेल जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
चित्तौड़गढ़नरपत सिंह राजवीचंद्रभान सिंह आक्या,  मौजूदा विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
शिवस्वरूप सिंह खारा रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवार 
डीडवानाजितेंद्र सिंह जोधायूनुस खान, पूर्व मंत्री निर्दलीय उम्मीदवार 
बयानाबच्चू सिंह बंसीवालडॉ रितु बनावट जिला अध्यक्ष की पत्नीनिर्दलीय उम्मीदवार 
सूरतगढ़राम प्रताप कासनिया राजेंद्र भादू, पूर्व विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
लाडपुराकल्पना देवीभवानी सिंह राजावत,एक पूर्व विधायकनिर्दलीय उम्मीदवार 
खंडेला सुभाष मील बंशीधर बाजिया, पूर्व मंत्री निर्दलीय उम्मीदवार 
झुंझुनूबबलू चौधरीराजेंद्र भांबू, पूर्व प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवार 
पिलानीराजेश दहिया कैलाश मेघवाल, पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक के बेटे निर्दलीय उम्मीदवार 
फतेहपुरश्रवण चौधरीमधुसूदन भिंडा, पूर्व प्रत्याशी एवं पालिका अध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवार 
कोटपूतली हंसराज पटेल गुर्जर मुकेश गोयल, पूर्व प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार 
बस्सी चंद्र मोहन मीणा जितेंद्र मीणा, पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा निर्दलीय उम्मीदवार 
शाहपुरा SCलालाराम बैरवा कैलाश मेघवाल, मौजूदा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्षनिर्दलीय उम्मीदवार 
अनूपगढ़ संतोष बावरीशिमला बावरी, 2013 में भाजपा विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 

सूरसागर से कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच सिविल लाइंस से  भाजपा के बागी रणजीत सोडाला,अजमेर दक्षिण से पायलट समर्थक हेमंत भाटी, मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत,फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह, सूरतगढ़ से कांग्रेसी के बागी बलराम वर्मा (कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को दिया समर्थन), टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद (पायलट को दिया समर्थन),हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक, बीएसपी प्रत्याशी तरूषा पाराशर, पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया चुनाव मैदान से हट गए हैं।

सरदारशहर से आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड (निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दिया समर्थन),बाड़मेर से एआरएलपी प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल (निर्दलीय डॉ प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन), बीकानेर पश्चिम से आरएलपी उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर (बीडी कल्ला को दिया समर्थन)चुनाव मैदान से हट गए हैं।

विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार बागी उम्मीदवार मौजूदा स्थिति 
सरदारशहर अनिल कुमार शर्मा राजकरण चौधरी, नगर परिषद के सभापति निर्दलीय उम्मीदवार 
मसूदा राकेश पारीक ब्रह्मादेव कुमावत, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव निर्दलीय उम्मीदवार 
हिंडौन सिटी अनीता जाटव बृजेश जाटव, नगर परिषद सभापति बीएसपी उम्मीदवार 
मनोहर थाना नेमीचंद मीणा कैलाश मीणा, पूर्व विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
बड़ी सादड़ी बद्री लाल जाट प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक नाम वापस लिया 
नागौर हरेंद्र मिर्धा हबीबुररहमान ,पूर्व मंत्री निर्दलीय उम्मीदवार 
अजमेर दक्षिणद्रोपदी कोलीहेमंत भाटी, पीसीसी सदस्य निर्दलीय उम्मीदवार 
पुष्कर नसीम अख्तर इंसाफ श्री गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
नगर वाजिब अली डॉ गोविंद शर्मा, तीन बार से विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 
शाहपुरा मनीष यादवआलोक बेनीवाल, मौजूदा विधायकनिर्दलीय उम्मीदवार 
सूरसागर शहजाद खान रामेश्वर दाधीच, पूर्व मेयर जोधपुरनाम वापस लिया 
सिवानमानवेंद्र सिंह सुनील परिहार, पूर्व अध्यक्ष राजसीको निर्दलीय उम्मीदवार 
राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़ मांगीलाल मीणा जोहरी लाल मीणा, मौजूदा विधायक निर्दलीय उम्मीदवार 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article