भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। स्थिति विस्फोटक नहीं बने इसको काबू में करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से आज शाम को शाम 7 बजे जयपुर आ रहे हैं। उनके आने के बाद भाजपा मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक रखी गई है।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाजपा की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शामिल होने की चर्चा भी की जा रही है।अगर परिस्थितियों अनुकूल रही तो निश्चित तौर पर भाजपा में होने वाली बगावत को रोका जा सकता है। स्थिति जो भी हो लेकिन निर्णय निश्चित तौर पर कोर कमेटी में होगा।
भाजपा की कोर कमेटी में जो भी निर्णय होगा दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा के दोनों नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर जाकर संघ के नेताओं के साथ भी मंथन करने जा रहे हैं।इस मंथन मेंभाजपा के प्रदेश संगठन के महामंत्री रहेप्रकाश चंद गुप्ता के रहने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।इसके अलावा संघ के कौन-कौन से नेता शामिल होंगे अभी उनकी सूची सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जयपुर आए थे तो दीनदयाल स्मारक पर संघ के लोगों ने उनसे चर्चा की थी और उसी का परिणाम है कि जयपुर में अब टिकट वितरण से पहले संघ के नेताओं से बातचीत करने का मामला तय किया गया है।