दिव्य गौड़ जयपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सीडब्ल्यूसी के सदस्य और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को फ्लॉप बता दिया हैं। उन्होंने कहा कि संसाधनों का उपयोग करके सभा की व्यवस्था तो की जा सकती हैं,लेकिन उस सभा में पब्लिक की व्यवस्था कैसे होती हैं,इस पर बीजेपी फैल हो गई हैं।बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकार दिया हैं और कार्यकर्ताओं के लाख कोशिशों के बावजूद उनसे भीड़ नहीं जुट पा रही हैं।इससे जनता का मूड साफ़ ज़ाहिर होता कि जनता विकास के साथ हैं झूठे आडंबरो और दिखावे के साथ नहीं।सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।राजस्थान में फिर से हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।उन्होंने कहा कि पब्लिक भी अब समझ चुकी है कि भाजपा ने साढ़े चार साल में विपक्ष की कोई भूमिका तो निभाई नहीं लेकिन अब वोट बटोरने के लिए यात्रा निकाल रही है।
उन्होंने केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार को कोसते हुए कहा कि 9 साल में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के हितों और नोजवानो के हितों में काम करने में नाकाम रही। देश की जनता को मीठे मीठे जुमलें देकर बस उनको ठगा हैं।
पायलट ने निवाई में रविवार को कांग्रेस की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। जबकि भाजपा की कोशिश होती है धर्म ,जाति के नाम से लोगों का महत्त्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटा करके वोट हासिल करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाई को भाई से एक -दूसरे को धर्म के नाम से तो किसी को जाति के नाम से लड़ाती है।