भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति शनिवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी दिल्ली बुलाया गया है।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिएभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
बदलते राजनीतिक हालात के अब यह माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को टिकट वितरण में राय ली जाएगी। नए राजनीतिक हालात के बाद वसुंधरा के निवास पर टिकट पाने वालों की भीड़ लगने लगी है।